WIW vs PAKW: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच एंटीगा में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान मैदान पर एक अजीब घटना हुई. कैरेबियाई टीम के दो खिलाड़ी शिनेल हेनरी और चिडन नेशन मैदान पर अचानक गिर गईं. दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, ऐसे हालात में भी मैच रद्द नहीं हुआ और बाद में बारिश के काऱण मेजबान वेस्टइंडीज ये मैच 7 रन(D/L) से जीत गया.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3dGDN6V
No comments:
Post a Comment